Monday, April 4, 2011

.... कुछ न कहें तो अच्छा है

सब कुछ देखें  अधर  न खोलें,   कुछ न कहें तो अच्छा है |
उनमें  हम भी  शामिल हो लें,  कुछ  न कहें  तो अच्छा है |

परदे   के   पीछे   की   बातें ,  परदे    में    ही    रहने    दें ,
सच्चाई  का  राज  न  खोलें , कुछ  न  कहें  तो अच्छा है |

बाज़ारों   से   कई   मुखौटे ,  खरीद   लाने    के   दिन   हैं ,
असली चेहरा  कभी न खोलें, कुछ  न  कहें  तो अच्छा है |

महज़ स्वार्थ के  दलदल में, सम्बन्ध  धँसे ,   मजबूरी  है ,
कठपुतली   सा  नाचें  खेलें,  कुछ  न  कहें  तो  अच्छा है |

दाँतों  के  चंगुल  में   जिह्वा,  जैसे   विभीषण   लंका   में ,
रावण  के  हमराही  हो  लें,  कुछ  न  कहें   तो  अच्छा है |

पर   उपदेश  कुशल   बहुतेरे ,   बड़ा    पुराना    ढर्रा    है ,
पहले  अपना  ह्रदय  टटोलें, कुछ  न  कहें  तो  अच्छा है |

अधरों  पर  ताला  अनजाना  और   आँसुओं  पर   पहरे ,
भीतर-भीतर सब कुछ पी लें, कुछ न कहें  तो अच्छा है |

एक ज़िन्दगी भार सरीखी, साँस - साँस   धिक्कार भरी ,
चलो अनमनेपन  से जी लें, कुछ  न कहें  तो  अच्छा है |

47 comments:

  1. आदरणीय सुरेन्द्र सिंह जी
    नमस्कार !
    एक ज़िन्दगी भार सरीखी, साँस - साँस धिक्कार भरी ,
    चलो अनमनेपन से जी लें, कुछ न कहें तो अच्छा है |
    ..........दिल को छू लेने वाली प्रस्तुती
    मेरी शुभकामना है की आपकी कलम में माँ शारदे ऐसे ही ताकत दे...:)

    ReplyDelete
  2. कमाल की लेखनी है आपकी लेखनी को नमन बधाई

    ReplyDelete
  3. दिल को छू लेने वाली प्रस्तुती

    navbarsh ki bahut bahut badhai

    ReplyDelete
  4. प्रिय भाई जी ..सादर नमस्कार !
    एक बार फिर से बहुत सुन्दर 'सरल' और मर्मस्पर्शी रचना ....
    एक सुखद अहसास आपको हर बार पढना
    अधरों पर ताला अनजाना और आँसुओं पर पहरे ,
    भीतर-भीतर सब कुछ पी लें, कुछ न कहें तो अच्छा है |
    ..भाई जी महसूस करने दीजिये टिप्पड़ी व्यर्थ है इस पर अनुभूति की बात है यह तो !
    एक ज़िन्दगी भार सरीखी, साँस - साँस धिक्कार भरी ,
    चलो अनमनेपन से जी लें, कुछ न कहें तो अच्छा है |

    ReplyDelete
  5. बाज़ारों से कई मुखौटे , खरीद लाने के दिन हैं ,
    असली चेहरा कभी न खोलें, कुछ न कहें तो अच्छा है |
    asli chehra rakho to bhi nakli hi manenge , to pahan lo mukhauta .... khamosh raho , munh kholte phir wahi baat hogi

    ReplyDelete
  6. सब कुछ देखें अधर न खोलें,
    कुछ न कहें तो अच्छा है |
    उनमें हम भी शामिल हो लें,
    कुछ न कहें तो अच्छा है |


    बाज़ारों से कई मुखौटे ,
    खरीद लाने के दिन हैं ,
    असली चेहरा कभी न खोलें,
    कुछ न कहें तो अच्छा है |

    वाह, बहुत खूब

    ReplyDelete
  7. नव संवत्सर तथा नवरात्रि पर्व की बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  8. बाज़ारों से कई मुखौटे, खरीद लाने के दिन हैं,
    असली चेहरा कभी न खोलें, कुछ न कहें तो अच्छा है।

    वाह, सुरेन्द्र जी, वाह...
    सभी पंक्तियां शानदार हैं, यथार्थ को उकेरती हुईं।
    बहुत ही बेहतरीन ग़ज़ल है।
    बधाई स्वीकार करें।

    ReplyDelete
  9. नव वर्ष में हमेशा ये बहार रहे !
    मेरी शुभ कामना हमेशा ये स्नेह बना रहे !!

    ReplyDelete
  10. कमाल की गज़ल लिखी है, शेर एक से बढ़कर एक
    तारीफ करें क्या बतलाओ, कुछ न कहें तो अच्छा है।

    ReplyDelete
  11. सुंदर रचना...
    नवसंवत्सर २०६८ की हार्दिक शुभकामनाएँ...

    ReplyDelete
  12. चलो अनमने मन से जी लें, कुछ न कहें तो अच्छा है। बेहतरीन ग़ज़ल।
    बधाई सुरेन्द्र भाई।

    ReplyDelete
  13. बाज़ारों से कई मुखौटे ,
    खरीद लाने के दिन हैं ,
    असली चेहरा कभी न खोलें,
    कुछ न कहें तो अच्छा है

    बड़ी प्रासंगिक और सटीक पंक्तियाँ हैं..... बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  14. ये कैसे झटके मार दिए 'झंझट'जी,हम तो कहना चाह रहें हैं और आप कह रहें हैं 'कुछ न कहें तो अच्छा हैं'.पर फिर भी मैंने कुछ कह ही डाला है अपनी नई पोस्ट 'वन्दे वाणी विनयाकौ' पर. अब आप भी कुछ कह दीजिये वहां आकर.
    नवसंवत्सर पर हार्दिक शुभ कामनाएँ .

    ReplyDelete
  15. पर उपदेश कुशल बहुतेरे , बड़ा पुराना ढर्रा है ,
    पहले अपना ह्रदय टटोलें, कुछ न कहें तो अच्छा है
    सुंदर रचना...
    नवसंवत्सर २०६८ की हार्दिक शुभकामनाएँ...

    ReplyDelete
  16. अधरों पर ताला अनजाना और आँसुओं पर पहरे ,
    भीतर-भीतर सब कुछ पी लें, कुछ न कहें तो अच्छा है |

    गहरी वेदना है आपकी कविता में.
    भावपूर्ण कविता के लिए हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  17. .

    @-अधरों पर ताला अनजाना और आँसुओं पर पहरे ,
    भीतर-भीतर सब कुछ पी लें, कुछ न कहें तो अच्छा है..

    यही कला तो सीखनी बाकी है अभी । लेकिन देर-सवेर सीख ही लूंगी। उम्दा काव्य श्रंखला में एक और नगीना शामिल हो गया --आभार एवं बधाई।

    .

    ReplyDelete
  18. पर उपदेश कुशल बहुतेरे , बड़ा पुराना ढर्रा है ,
    पहले अपना ह्रदय टटोलें, कुछ न कहें तो अच्छा है |

    'कुछ न कहें तो अच्छा है' कहते हुए भी बहुत कुछ कह गई आपकी ये ग़ज़ल !
    मानवीय मूल्यों की खोखली सच्चाई को मुंह चिढाती यह रचना सीधे दिल को छू गयी !
    सुरेन्द्र जी, बहुत बहुत आभार !

    ReplyDelete
  19. कमाल की धार है आपकी लेखनी में सुरेन्द्र भाई ! संकलन योग्य रचना के लिए बधाई !

    ReplyDelete
  20. बाज़ारों से कई मुखौटे , खरीद लाने के दिन हैं ,
    असली चेहरा कभी न खोलें, कुछ न कहें तो अच्छा है |
    बेहतर व्यंग......
    आज समाज की यही स्थिति है झंझट भाई! सत्य कहना बुरा समझा जाता है. यदि आप सत्य वादी हैं तो आपसे बुरा कोई भी नहीं है. ठीक है झंझट को झंझट में क्या पड़ना! और भी गम है ज़माने के सिवा !!
    इस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हमारा नव संवत्सर शुरू होता है. इस नव संवत्सर पर आप सभी को हार्दिक शुभ कामनाएं ……

    ReplyDelete
  21. आपको भी विश्वकप विजय और नव संवत्सर की हार्दिक बधाई...!!

    ReplyDelete
  22. पहले अपना ह्रदय टटोलें, कुछ न कहें तो अच्छा है
    सुरेन्द्र सिंह "झंझट" जी आप की लेखनी कमाल की है दोहे रचना व् लेख सब मुग्ध करते छा जा रहे हैं बधाई हों हम कुछ न कहें तो अच्छा है
    कृपया आइये हमारे ब्लॉग पर भी अपना मार्गदर्शन सुझाव व् समर्थन ले

    सुरेन्द्र कुमार शुक्ल भ्रमर५

    ReplyDelete
  23. पर उपदेश कुशल बहुतेरे , बड़ा पुराना ढर्रा है ,
    पहले अपना ह्रदय टटोलें, कुछ न कहें तो अच्छा है |

    अधरों पर ताला अनजाना और आँसुओं पर पहरे ,
    भीतर-भीतर सब कुछ पी लें, कुछ न कहें तो अच्छा है |

    bahut khoob ghazal!

    ReplyDelete
  24. एक ज़िन्दगी भार सरीखी, साँस - साँस धिक्कार भरी ,
    चलो अनमनेपन से जी लें, कुछ न कहें तो अच्छा है |
    .........बेहतरीन ग़ज़ल।

    ReplyDelete
  25. achhi kundliyaan jagai hain aapne

    maja aa gaya

    ReplyDelete
  26. एक ज़िन्दगी भार सरीखी, साँस - साँस धिक्कार भरी ,
    चलो अनमनेपन से जी लें, कुछ न कहें तो अच्छा है

    वाह!! बहुत उम्दा!

    ReplyDelete
  27. एक ज़िन्दगी भार सरीखी, साँस - साँस धिक्कार भरी ,
    चलो अनमनेपन से जी लें, कुछ न कहें तो अच्छा है |

    कमाल कर दिया आपने। इसांनों को आईनें में उनका ही चेहरा देखने केा मजबुर कर दिया।

    ReplyDelete
  28. सुन्दर...सुन्दर...सुन्दर..

    ReplyDelete
  29. सब कुछ देखें अधर न खोलें, कुछ न कहें तो अच्छा है |
    उनमें हम भी शामिल हो लें, कुछ न कहें तो अच्छा है
    wah......kya baat hai....

    ReplyDelete
  30. बाज़ारों से कई मुखौटे, खरीद लाने के दिन हैं,
    असली चेहरा कभी न खोलें, कुछ न कहें तो अच्छा है।
    बहुत खूब कहा है आपने ।

    ReplyDelete
  31. कुछ न कहें तो अच्छा है । वाह...

    ReplyDelete
  32. पर उपदेश कुशल बहुतेरे , बड़ा पुराना ढर्रा है ,
    पहले अपना ह्रदय टटोलें, कुछ न कहें तो अच्छा है |

    आपकी बात ठीक है पर इतना तो कहना ही पड़ेगा ... लाजवाब लिखा है आपने ... बहुत उम्दा ...

    ReplyDelete
  33. अधरों पर ताला अनजाना और आँसुओं पर पहरे ,
    भीतर-भीतर सब कुछ पी लें, कुछ न कहें तो अच्छा है |
    बहुत सुन्दर अन्दाज की गजल

    ReplyDelete
  34. बहुत सुन्दर एवं भावपूर्ण कविता के लिए हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  35. bhitar bhitar sabkuch pelen kuch na kahen to achha hai ;bahut achhi rachana hai maja aa gaya bade bhaiya pranam

    ReplyDelete
  36. दिल से लिखी हुई आम आदमी के दर्द को उजागर करती हुई कविता|

    ReplyDelete
  37. एक ज़िन्दगी भार सरीखी, साँस - साँस धिक्कार भरी ,
    चलो अनमनेपन से जी लें, कुछ न कहें तो अच्छा है |
    बहुत सुन्दर गजल...

    ReplyDelete
  38. कुछ न कहते हुए सब कुछ बयां कर देने वाली प्रभावी रचना.

    ReplyDelete
  39. kuch na kahen to achha hai,phir bhi kahta hoon apki sbhi rachnayen lajabab hain.chote bhai ko ashirvad dena.''JAI MA VARAHI;

    ReplyDelete
  40. सहेंगे कबतक अनीति - अत्याचार
    चलो असली चेहरों को अब खोल दें
    रावण दरबार में विभीषण बन
    मूक सत्याग्रह से कुछ बोल दें |

    ReplyDelete
  41. Ek-ek shabd apni visheshta ko prakat karti hui...prabhavi rachana...aabhar

    ReplyDelete