आज मुंबई के ताज होटल पर हुए आतंकवादी हमले की दूसरी बरसी है |
पूरा देश नमन करता है उन शहीद जवानो का जिन्होंने देश की अस्मिता की सुरक्षा एवं देश के नागरिकों की प्राण-रक्षा में स्वयं का बलिदान दे दिया |उन सीधे सादे निर्दोष नागरिकों को भी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित है जो आतंकवादी हमले में असमय ही काल कवलित हो गए |
ईश्वर २६/११/२००८ के हादसे में अमरत्व पानेवाले सभी शहीदों की आत्मा को परम शांति दे और उनके परिजनों को
असीम साहस प्रदान करे |
शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता अपितु वह राष्ट्र निर्माण में नींव की ईंट की तरह जुड़ जाता है |
जिन आतंकियों ने अकारण ये कहर बरपाया उनमे से एक 'अजमल कसाव' को अब तक फाँसी नहीं हुयी, इसकी टीस हर हिन्दुस्तानी के दिल को कचोटती रहती है |
ज्यादा कुछ कह पाने की मनःस्थिति नहीं , बस इतना ही ....
राष्ट्र पे हमला हो , सहन कर नहीं सकते |
बम से या गोलियों से भी वे डर नहीं सकते |
हर दिल में सदा रहते शूरवीर की तरह '
होते हैं जो शहीद , कभी मर नहीं सकते |
जय हिंद !